नूतन संवत्सर कालयुक्त कितने है संवत्सर
आज से ब्लॉग में हिन्दु धर्मशास्त्रों के प्रामाणिक तथ्यों पर नियमों की जानकारी प्रदान की जायेगी। अभी कुछ दिन पूर्व हिन्दु नववर्ष मनाया गया। हिन्दु नववर्ष के अवसर पर नया संवत्सर भी प्रारम्भ हुआ है जिसका नाम कालयुक्त संवत्वर है।
संवत्सर की संख्या इस प्रकार से है-
1 प्रभव 2 विभव, 3 शुक्ल, 4 प्रमोद, 5 प्रजापति, 6 अंगिरा, 7 श्रीमूुख, 8 भाव, 9 युवा, 10 धाता, 11 ईश्वर, 12 बहुधान्य, 13 प्रमाथी, 14 विक्रम, 15 वृष, 16 चित्रभानू, 17 सुभानु, 18 तारण, 19 पार्थिव, 20 व्यय, 21 सर्वजित, 22 सर्वधारी, 23 विरोधी, 24 विकृति, 25 खर, 26 नन्दन, 27 विजय, 28 जय, 29 मन्मथ, 30 दुर्मुख, 31 हेमलम्ब, 32 विलम्ब, 33 विकारी, 34 शर्वरी, 35 प्लव, 36 शुभकृत, 37 शोभन, 38 क्रोधी, 39 विश्वावसु, 40 पराभव, 41 प्लवंग, 42 कीलक, 43 सौम्य, 44 साधारण, 45 विरोधकृत, 46 परिधावी, 47 प्रमाथी, 48 आनन्द, 49 राक्षस, 50 अनल, 51 पिंगल, 52 कालयुक्त, 53 सि़द्धार्थ, 54 रौद्र, 55 दुर्मति, 56 दुन्दुभि, 57 रूधिरोद््रगारी, 58 रक्ताक्ष, 59 क्रोधन, और 60 क्षय ।
Leave a Comment